शुक्रवार को उच्च सदन राज्यसभा की 18 सीटों पर चुनाव हुए हैं. शाम पांच बजे से वोटों की गिनती शुरू है. कोरोनावायरस महामारी के बीच हो रहे इस चुनाव के बीच काफी कुछ अलग देखने को मिला. कोई कहीं वोटिंग के लिए एंबुलेंस में पहुंचा तो कोई पीपीई किट पहनकर वोट डालने आया. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के मातर विधानसभा क्षेत्र से विधायक केसरीसिंह जीसानभाई सोलंकी अपना वोट डालने के लिए एंबुलेंस से आए. सोलंकी पोलिंग बूथ पर सीधा अस्पताल से पहुंचे थे. उन्हें कुछ दिन पहले ही किसी स्वास्थ्य समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था, ऐसे में उन्हें इसी हालत में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान करना पड़ा.
इसी क्रम में मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी जोकि कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका इलाज चल रहा है, वो अपना वोट देने के लिए भोपाल विधानसभा में पीपीई किट पहनकर आए थे. उनके हाथ में सिर्फ मोबाइल था. वोट देने के लिए वह सदन स्थित कक्ष में गए और मतदान किया. इस दौरान सदन में मौजूद अन्य लोग उनसे दूरी बनाए हुए थे.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर से बसों में बैठकर वोटिंग के लिए विधानसभा जाते हुए देखे गए. उधर राजस्थान में भी बीजेपी विधायकों के साथ ऐसी ही स्थिति दिखाई दी. यहां पर भी बीजेपी के विधायक बसों में बैठकर जयपुर में विधानसभा जाते हुए दिखाई दिए.
बता दें कि शुक्रवार को आंध्र प्रदेश (चार सीटें). गुजरात (चार सीटें), झारखंड (दो सीटें), मध्य प्रदेश (तीन सीटें), राजस्थान (तीन सीटें), मणिपुर (एक सीट) और मेघालय (एक सीट) पर चुनाव हो रहे हैं. इनमें से कई सीटों पर मार्च में ही चुनाव होने थे लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इन्हें टाल दिया गया था. बीजेपी-नीत NDA की सरकार को उच्चसदन यानी राज्यसभा में बहुमत के लिए 30 और सीटों की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं