
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लश्कर सरगना हाफिज सईद ने दी पूरे पाकिस्तान में विरोध-प्रदर्शनों की धमकी
गृहमंत्री पाकिस्तान में केवल सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं
भारत ने साफ किया, पाक सरकार से अलग से कोई बैठक नहीं करेंगे राजनाथ
भारत की ओर से पहले ही साफ किया जा चुका है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान में केवल सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और पाकिस्तान सरकार से अलग से कोई बैठक नहीं करेंगे.
उधर, हाफिज़ सईद और सैयद सलाउद्दीन की धमकियों को देखते हुए राजनाथ सिंह की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पाक सूत्रों की मानें तो इन दो दिनों के दौरान राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति सरीखी सुरक्षा मिलेगी और वह 200 सुरक्षाकर्मियों के घेरे में रहेंगे. बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने कड़े लहजे में कहा है कि आतंकी हाफिज सईद के नापाक मंसूबों के किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा. इस मामले पर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद पाकिस्तान से दो टूक कहा गया है कि वह राजनाथ सिंह की सुरक्षा के फूलप्रूफ इंतजाम करे.
इस बात की भी पूरी उम्मीद है कि राजनाथ सिंह 4 अगस्त को सार्क सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पहलुओं का एक बार फिर खुलासा कर सकते हैं, खासकर आतंकी बुरहानी वानी को शहीद बताने और कश्मीर में घुसपैठ और आतंकियों को शह देने को लेकर.
इस बीच, ऐसी ख़बरें भी हैं कि हाफिज सईद वाघा बॉर्डर से सिर्फ आठ किलोमीटर की दूरी तक पहुंच चुका है, और इसे देखते हुए सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजनाथ सिंह, पाकिस्तान दौरा, सार्क सम्मेलन, गृहमंत्रियों की बैठक, हाफिज सईद, Rajnath Singh, Pakistan Visit, SAARC Meeting, Home Ministers' Meeting, Hafiz Saeed