विज्ञापन
This Article is From May 31, 2018

उपचुनाव के नतीजों पर बोले राजनाथ सिंह, कहा- लंबी छलांग लगाने के लिए दो कदम पीछे भी जाना पड़ता है 

राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने हर वर्ग के लिए बीते चार वर्षों में बेहतर काम किया है. हमें उपचुनाव में हार मिली है.

उपचुनाव के नतीजों पर बोले राजनाथ सिंह, कहा- लंबी छलांग लगाने के लिए दो कदम पीछे भी जाना पड़ता है 
राजनाथ सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली: लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनावों में भाजपा के प्रदर्शन पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कई बार लंबी छलांग के लिए दो कदम पीछे हटना पड़ता है.  पत्रकारों से बात करेत हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हम आगे लंबी छलांग लगाएंगे. गौरतलब है कि राजनाथ सिंह बीते चार साल में सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान और कश्‍मीर को लेकर भारत सरकार के मंत्रालयों की अलग-अलग राय

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने हर वर्ग के लिए बीते चार वर्षों में बेहतर काम किया है. हमें उपचुनाव में हार मिली है. हमारी पार्टी हार के कारणों का पता लगाएगी. उन्होंने इस मौके पर 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अच्छा प्रदर्शन करने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के काम से आम जनता काफी खुश है और 2019 में हमारी पार्टी पर आम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी.  (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: