विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2019

रक्षा मंत्री के रूप में पहली विदेश यात्रा पर मोजांबिक पहुंचे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा पर राजनाथ सिंह रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर मोजांबिक पहुंचे.

रक्षा मंत्री के रूप में पहली विदेश यात्रा पर मोजांबिक पहुंचे राजनाथ सिंह
मोजांबिक पहुंचे राजनाथ सिंह
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा पर राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर मोजांबिक पहुंचे. उनकी यात्रा के दौरान सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तीन द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. सिंह (Rajnath Singh) ने दक्षिण अफ्रीकी देश में अपने आगमन के बाद एक ट्वीट में कहा कि भारत मोजांबिक के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाने और कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है. उन्होंने शाम को मोजांबिक रक्षा बल के सैन्य मुख्यालय का भी दौरा किया.

बिहार और असम में बाढ़ का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 209 हुई

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को नई दिल्ली में बताया था कि सिंह अपनी यात्रा के दौरान मोजांबिक के राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और गृह मंत्री के साथ वार्ता करेंगे. रक्षा मंत्री की यात्रा के दौरान, भारत मोजांबिक को दो फास्ट इंटरसेप्टर नौका और 44 एसयूवी भी सौंपेगा.

NDTV से बोलीं बीजेपी सांसद रमा देवी, अब माफी से बात नहीं बनेगी​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com