भारत और चीन के बीच एलएसी पर बढ़े तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और उनके चीनी समकक्ष जनरल वेई फेंगही के बीच शुक्रवार रात (भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे) को रूस के मॉस्को शहर में मुलाकात हुई. भारत के रक्षा मंत्रालय की ओर से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई. यह मुलाकात 2 घंटे 20 मिनट चली. गौरतलब है कि दोनों ही मंत्री तीन दिन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इस समय रूस में हैं. माना जाता है कि चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगही (Wei Fenghi) की ओर से शंघाई को-आपरेशन आर्गेनाइजेशन (SCO) के इतर इस मीटिंग का आग्रह किया गया था.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) को संबोधित करते हुए कहा था कि विश्वास का माहौल, गैर-आक्रामकता, एक दूसरे के प्रति संवेदनशीलता तथा मतभेदों का शांतिपूर्ण समाधान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रमुख पहलुओं में शामिल हैं. भारत और चीन, दोनों ही देश आठ सदस्यीय क्षेत्रीय समूह का हिस्सा हैं जो मुख्य रूप से सुरक्षा और रक्षा से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देता है
चीन के साथ सीमा के हालात बड़ी चुनौती के रूप में सामने आए: विदेश सचिव
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh meeting the Chinese Defence Minister, General Fenghe in Moscow. pic.twitter.com/BDXFAYAVjn
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 4, 2020
The meeting between Raksha Mantri Shri @rajnathsingh and Chinese Defence Minister, General Wei Fenghe in Moscow is over. The meeting lasted for 2 hours and 20 minutes.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 4, 2020
इस साल की शुरुआत से से ही पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में एलएसी (LAC) पर भारत का चीन के साथ तनाव बरकरार है. चीन की तरफ से यथा स्थिति बदलने के लिए की गई एकतरफा कार्रवाई से (एलएसी पर) तनाव बढ़ा है.पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच ताजा झड़प की बात सामने आई है. इस बार इलाका पैंगॉन्ग झील है. सोमवार को रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी थी चीन की तरफ से 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात को चीनी जवानों ने यहां आक्रामक सैन्य गतिविधि की थी. सूत्रों के हवाले से जानकारी थी कि चीनी सेना ने यहां पर ब्लैक टॉप चोटी पर कब्जा जमाने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सेना को इसकी जानकारी थी और उन्होंने जरूरी कदम उठाकर चीनी सेना को पीछे खदेड़ दिया था.
भारत और चीन के मध्य सीमा पर तनातनी के बीच सेना की तैयारियों का जायजा लेने सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General Manoj Mukund Naravane) आज लद्दाख पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सीमा पर हालात नाजुक है. सुरक्षा के मद्देनजर कदम उठाए गए हैं. समस्या का हल बातचीत से हो सकता है. सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने हालात का जायजा लिया. आर्मी चीफ ने शुक्रवार को बताया कि जवानों का मनोबल ऊंचा है. हालात गंभीर है. सुरक्षा के मुताबिक एहतियात कदम उठाए गए हैं. चीन के हरकतों को देखते हुए कुछ तैनाती की गई है. यथास्थिति को बरकरार रखेंगे.
जनरल बिक्रम सिंह ने कहा- चीन को पुरानी स्थिति में जाना होगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं