विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

क्या आप होंगे यूपी के मुख्यमंत्री? जानिए राजनाथ सिंह ने क्या जवाब दिया

गृहमंत्री राजनाथ सिंह को यूपी सीएम का तगड़ा उम्मीदवार माना जा रहा है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर उठ रहे सवालों को 'फालतू और अनावश्यक' बताया. यह जवाब राजनाथ सिंह ने संसद के बाहर तब दिया जब उनसे पूछा गया कि यूपी में सीएम पद की दावेदारी में उनका नाम काफी आ रहा है. बता दें कि 65 साल के सिंह यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वह यूपी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. हाल ही में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में यूपी में बीजेपी ने ऐतिसाहिक सफलता अर्जित की है जिसके बाद राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं.

गुरुवार को पार्टी के चुने गए 325 विधायक (जिनमें गठबंधन पार्टियां भी शामिल हैं) अपने नए नेता को लेकर एक बैठक करने जा रहे हैं. बीजेपी ने कहा है कि पार्टी प्रमुख अमित शाह का फैसला अंतिम होगा. सीएम पद की उम्मीदवारी में सबसे ऊपर ये चेहरे हैं -

केशव प्रसाद मौर्य जिन्हें चुनाव से पहले यूपी बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था. बीजेपी की जीत में अत्यंत पिछड़ी जाति (MBC) का अहम रोल रहा है. बीजेपी का मानना है कि मौर्य को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राज्य में पार्टी की हालत बेहतर हुई है. MBC वह समूह है जिनके साथ ऊंची जाति का सबसे कम मतभेद रहा है.

मनोज सिन्हा, राज्य मंत्री (रेलवे और टेलिकॉम) जो कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से एमटेक हैं. उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से जुड़ने के लिए जाना जाता रहा है. वह भूमिहार ब्राह्मण जाति से हैं और अच्छे प्रशासक बताए जाते हैं.

लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा जो कि एक ब्राह्मण नेता हैं. उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के नज़दीक बताया जाता है और मनोज सिन्हा की तरह लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे शर्मा की शैक्षणिक योग्यता काफी महत्व रखती है. उनके परिवार के आरएसएस से पुराने संबंध रहे हैं.

सिद्धार्थ नाथ सिंह पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं. वह कायस्थ जाति से हैं जिसे यूपी के सामाजिक ढांचे में तटस्थ माना जाता है. साथ ही वह विधायक हैं न कि मनोज सिन्हा या केशव मौर्य की तरह सांसद. उन्हें पश्चिम बंगाल में बीजेपी को संभालने का श्रेय जाता है जहां पिछले चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन में सुधार आया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, Rajnath Singh, गृहमंत्री, Home Minister, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, UP Assembly Election 2017, यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम 2017, UP Election Results 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com