विज्ञापन
This Article is From May 21, 2020

राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट की 'पिता के साथ अपनी आखिरी फोटो'

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि पर उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पिता को खास तरह से याद किया है.

राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट की 'पिता के साथ अपनी आखिरी फोटो'
प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के साथ ली गई अपनी आखिरी फोटो शेयर की है.
नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि पर उनकी बेटी और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पिता को खास तरह से याद किया है. पिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ प्रियंका ने अपनी आखिरी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखी है. राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी. उस दिन वो तमिलनाडु में एक चुनावी मीटिंग में हिस्सा लेने गए थे. प्रियंका गांधी की उम्र उस वक्त महज़ 19 साल थी. ट्विटर पर प्रियंका ने गुरुवार को जो तस्वीरशेयर की है, उसमें वो पिता के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है- ‘पिता के साथ आखिरी फोटो'.

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘जो निर्दयी हों उनके प्रति भी दया भाव रखना, जिंदगी हमेशा सही होती है, चाहे आपको कितनी भी नाइंसाफी लगे, चाहे कितना अंधेरा छाया हो, कितना भी भयंकार तूफान हो, चलते रहना, अपने दिल को मजबूत बनाना और चाहे कितने भी दुख आए, हमेशा प्यार ही चुनना....ये मेरे पिता की जिंदगी से मिले हुए कुछ तोहफे हैं.'

कांग्रेस लीडर और प्रियंका के भाई राहुल गांधी ने भी अपने पिता की याद में उनको श्रद्धांजलि दी है.उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, ‘एक सच्चे देशभक्त,उदार और परोपकारी पिता के पुत्र होने पर मुझे गर्व है. प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी ने देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया. अपनी दूरंदेशी से देश के सशक्तीकरण के लिए उन्होंने ज़रूरी कदम उठाए. आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं.'

कांग्रेस पार्टी ने भी ट्विटर पर राजीव गांधी की एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है, ‘वो शख्स जिसने युवा भारत की नब्ज़ को पकड़ा और हमें एक सुखद भविष्य की ओर बढ़ाया. वो शख्स जिसने युवाओं और बूढ़ों, सबकी जरूरत को समझा और जिसे सबका प्यार मिला.'

राजीव गांधी 40 साल की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता थे. उन्होंने 1984 में अपनी मां और तत्तकालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला था.

वीडियो: अगर यूपी सरकार हमारी बसें इस्तेमाल करना चाहती है तो परमिट दें : प्रियंका गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com