विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2020

चीनी सैनिकों से लोहा लेने वाले राजेश ओरंग की शादी की चल रही थी तैयारी, परिवार को मिली देश के लिए कुर्बान होने की खबर 

लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना से लोहा लेते हुए जाने देने वाले राजेश ओरंग तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और 2015 में सेना में शामिल हुए थे.

चीनी सैनिकों से लोहा लेने वाले राजेश ओरंग की शादी की चल रही थी तैयारी, परिवार को मिली देश के लिए कुर्बान होने की खबर 
अगली छुट्टियों में शादी कराने की तैयारी कर रहा था परिवार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे राजेश ओरंग
मेरे बेटे ने देश की सेवा की और उसके लिए अपनी जान दे दी : पिता
2015 में सेना में भर्ती हुए थे राजेश और बिहार रेजीमेंट से थे
सुरी (पश्चिम बंगाल):

लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना से लोहा लेते हुए जाने देने वाले राजेश ओरंग तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और 2015 में सेना में शामिल हुए थे. उनके शोक संतप्त पिता सुभाष ने बुधवार सुबह कहा, ‘‘मेरे बेटे ने देश की सेवा की और उसके लिए अपनी जान दे दी.'' राजेश की मां ममता अभी कुछ बोलने की हालत में नहीं है. मां आस लगाए हुए थे कि अगली छुट्टियों में जब बेटा घर आएगा तो उसकी शादी कराएंगे.

सुभाष ने बताया कि राजेश की दो छोटी बहनें हैं. वह 2015 में सेना में भर्ती हुआ था और बिहार रेजीमेंट से था. उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारियों ने मंगलवार शाम को राजेश की मौत के बारे में सूचना दी. उनकी छोटी बहन शकुंतला ने कहा, ‘‘बचपन से ही मेरा भाई देश की सेवा करना चाहता था और वह सेना में शामिल होकर खुश था. वह कुछ महीनों पहले छुट्टी पर घर आया था और उसकी शादी की बातचीत चल रही थी.''

बीरभूम जिले के तहत आने वाले मोहम्मदबाजार पुलिस थाने के बेलगोरिया गांव में साधारण से किसान सुभाष ने गरीबी के बीच अपने बच्चों की परवरिश की. राजेश उन 20 भारतीय सैन्यकर्मियों में से एक थे जो सोमवार रात को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के दौरान शहीद हो गए. यह पांच दशकों में चीन के साथ सबसे बड़ी सैन्य झड़प है जिससे क्षेत्र में पहले ही चल रहा सैन्य गतिरोध और बढ़ गया है.

वीडियो: गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारत के 20 जवानों की गई जान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: