विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2015

राजस्थान : कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, सचिन पायलट भी घायल

राजस्थान : कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, सचिन पायलट भी घायल
सचिन पायलट की फाइल फोटो
जयपुर:

भूमि अधिग्रहण क़ानून के विरोध में राजस्थान विधानसभा का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाई और वाटर केनन चलाया।

बल प्रयोग में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, विधायक अशोक चांदना और युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह को चोटें आईं, जबकि चार कार्यकर्ता काफी गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें एम्बुलेंस में बिठा कर अस्पताल पहुंचाया गया।

सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ने के बाद हिरासत में ले लिया। पुलिस बस में बैठते हुए सचिन पायलट ने कहा, "हमें लगता है ज़मीन अधिग्रहण क़ानून के खिलाफ सब लोग हैं, भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और किसान सड़कों पर आएंगे, आज हमें अरेस्ट कर रहे हैं लेकिन हम विरोध जारी रखेंगे और भाजपा को चैन से बैठने नहीं देंगे।"

ये पहला मौक़ा नहीं है ,जब भूमि अधिग्रहण क़ानून के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। पिछले साल सितम्बर में राजस्थान सरकार भी अपना भूमि अधिग्रहण क़ानून लाने जा रही थी, तब भी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसका जम कर विरोध किया था। बीजेपी के कुछ विधायकों ने भी इसपर सवाल उठाए थे, कि केंद्र का क़ानून होते हुए राज्य सरकार अपना अलग विधेयक नहीं ला सकती। इसके बाद विधेयक को एक विशेष कमिटी के पास अध्ययन के लिए भेज दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, भूमि अधिग्रहण कानून, राजस्थान विधानसभा, सचिन पायलट, Rajasthan, Land Acquisition Bill, Rajasthan Assembly, Sachin Pilot
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com