विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2018

राजस्थान: बस की चपेट में आने से विदेशी पर्यटक की मौत, चालक हिरासत में

राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर थाना क्षेत्र में आज एक फ्रांसीसी पर्यटक की बस की चपेट में आने से मौत हो गई.

राजस्थान: बस की चपेट में आने से विदेशी पर्यटक की मौत, चालक हिरासत में
प्रतीकात्मक फोटो
जयपुर: राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर थाना क्षेत्र में आज एक फ्रांसीसी पर्यटक की बस की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस जांच अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि कल्पेश्वर चौराहे पर फोटोग्राफ लेने के लिये बस से उतरते समय फ्रांस की पर्यटक साबिन लारस (75) का पांव फिसल गया जिससे वह गिर गई. बस चालक ने बस आगे चला दी जिससे पहिये के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. 

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: ग्रेटर नोएडा में ट्रक और कार की टक्कर में 5 की मौत, 5 घायल

उन्होंने बताया कि विदेशी महिला को तुरंत पुष्कर के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में अजमेर रेफर कर दिया जहां उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि फ्रांसीसी महिला भारत के दौरे पर अकेले आई थी. 

VIDEO: बोलेरो सड़क हादसा: RJD ने बिहार सरकार को दिया अल्‍टीमेटम
दिल्ली नम्बर की निजी पर्यटक बस के चालक पलविन्दर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है. चालक से पूछताछ की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com