राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए

Rajasthan Coronavirus Cases: घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,193 हो गई जिनमें से 1527 रोगी उपचाराधीन

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए

प्रतीकात्मक फोटो.

जयपुर:

Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 75 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,193 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते चौबीस घंटे में 75 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,193 हो गयी जिनमें से 1527 रोगी उपचाराधीन हैं. नए मामलों में जयपुर में 22, व कोटा में 11, अजमेर में 8, उदयपुर में 7, जोधपुर–झालावाड़ में 4-4 नये संक्रमित शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि इस दौरान 138 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 3,13,957 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं रविवार को राज्य में 1,464 सक्रिय मामले हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज्य में इस संक्रमण से राज्य में अब तक 2772 लोगो की मौत हो चुकी है जिनमें जयपुर में 516, जोधपुर में 303, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 119, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)