विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2014

राजस्थान : ट्रक से टकराई बोलरो, एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत

जयपुर:

राजस्थान के नागौर जिले के खिवसर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात बोलरो और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

खिवसर थानाधिकारी भारत कुमार के अनुसार जोधपुर से नागौर जा रही बोलरो के ट्रक से टकरा जाने से उस पर सवार तीन बच्चों और तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई।

घायल शख्स को जोधपुर के अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बोलरो में सवार सभी लोग जोधपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद नागौर लौट रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, ट्रक से टकराई बोलेरो, नागौर, Rajasthan Road Accident, Car Collides With Truck, Truck-car Collision
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com