Rajasthan Assembly Session Highlights : राजस्थान विधानसभा में CM अशोक गहलोत ने साबित किया बहुमत

Rajasthan Assembly Session Highlights: राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) ने आज (शुक्रवार) राज्य विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया.

Rajasthan Assembly Session Highlights : राजस्थान विधानसभा में CM अशोक गहलोत ने साबित किया बहुमत

कांग्रेस की आंतरिक कलह खत्म हो गई है. (फाइल फोटो)

राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) ने आज (शुक्रवार) राज्य विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए धारीवाल के कहा कि केंद्र की सरकार के इशारों पर मध्य प्रदेश व गोवा में चुनी हुई सरकारों को गिराया गया है. धारीवाल ने कहा कि धन बल व सत्ता बल से सरकारें गिराने का यह षडयंत्र राजस्थान में कामयाब नहीं हो सका. इस दौरान सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सदन में बीजेपी के उप-नेता राजेंद्र राठौड़ को रोकते हुए कहा, 'इस सरहद पर कितनी भी गोलीबारी हो, मैं कवच और भाला लेकर सरकार को बचाने के लिए खड़ा हूं. मुझे सरहद पर बिठाया गया है, सरहद पर सबसे मजबूत योद्धा को भेजा जाता है.' सरहद पर बिठाने वाली बात उन्होंने विधानसभा में अपनी सीट को लेकर हुए बदलाव पर कही.

Rajasthan Assembly Session Highlights: 

Aug 14, 2020 17:22 (IST)
राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने विश्वास मत जीता
राजस्थान में करीब एक महीने चली सियासी खींचतान के बाद अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया. सदन ने सरकार द्वारा लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया. प्रस्ताव पर अपना जवाब देते हुए गहलोत ने विपक्ष द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा,''तमाम आरोपों को मैं अस्वीकार करता हूं... कोरोना वायरस महामारी की स्थिति से निपटने में राजस्थान की सराहना देश-दुनिया ने की है.''
Aug 14, 2020 16:14 (IST)
राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री के वक्तव्य के दौरान विपक्ष ने विरोध जताया. विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा- हाउस में बोलने का मेरा अधिकार है. 
Aug 14, 2020 16:12 (IST)
राजस्थान : साबित किया बहुमत
राजस्थान विधानसभा में राजस्थान CM अशोक गहलोत ने बहुमत साबित किया.
Aug 14, 2020 16:06 (IST)
राजस्थान सीएम का बयान
सीएम गहलोत ने कहा, ''बीजेपी नेता रात में छिपकर दिल्ली जाते हैं, बाद में कहते हैं कि दिल्ली नहीं गए थे.''
Aug 14, 2020 16:03 (IST)
राजस्थान के सीएम गहलोत का बयान
सीएम गहलोत बोले, ''मैं 69 साल का हो गया, 50 साल से राजनीति में हूं, मैं आज चिंतित हूं. लोकतंत्र को लेकर चिंतित हूं, राजस्थान का मुखिया होने के नाते यह दायित्व था, भैरोंसिंह शेखावत सरकार को गिराने का षणयंत्र हुआ था. मैं उस समय पीसीसी चीफ था, मैं पीएम और राज्ययपाल के पास गया, मैंने षड्यंत्र में शामिल होने से इनकार किया, चुनी हुई सरकार को गिराने से इनकार किया.''
Aug 14, 2020 16:03 (IST)
राजस्थान के सीएम गहलोत का बयान
गहलोत में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''बीजेपी के लोग धमीडे ले रहे हैं, आप लोग बगुला भक्त बन रहे हैं. सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली.''
Aug 14, 2020 16:03 (IST)
राजस्थान के सीएम गहलोत का बयान
राजस्थान विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने बहस का जवाब दिया. इस दौरान वह बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, ''राजस्थान में फोन टैपिंग की परम्परा नहीं रही. आपकी पार्टी और आपके हाईकमान का षड्यंत्र था, सरकार गिराने का षड्यंत्र था. पूरे देश में नंगा नाच चल रहा, देश में लोकतंत्र खतरे में, केवल 2 लोग राज कर रहे हैं.''
Aug 14, 2020 15:35 (IST)
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हालिया सियासी घटनाक्रम को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए खुद को सबसे मजबूत योद्धा बताया और कहा कि वे विपक्ष के हमलों से सत्ता पक्ष को हर कीमत पर सुरक्षित रखेंगे. पायलट ने सदन में सरकार की ओर से लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस के दौरान हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही.
Aug 14, 2020 13:59 (IST)
सचिन पॉयलट ने बोला- 'इस सरहद पर कितनी भी गोलीबारी हो. मैं कवच और भाला लेकर सरकार को बचाने के लिए खड़ा हूं. मुझे सरहद पर बैठाया गया है. सरहद पर सबसे मज़बूत योद्धा को भेजा जाता है.' सचिन पायलट ने ये बयान अपनी सीट में हुए बदलाव पर दिया है. राजेंद्र राठौर को बीच में रोक कर ये कहा है.
Aug 14, 2020 13:55 (IST)
भाजपा की ओर से राजेंद्र राठौड़ बोल रहे हैं. 'तू इधर उधर की बात न कर ये बता कि क़ाफ़िला कहां लुटा . 35 दिन पूरी सरकार बाड़े में बंद थी. कांग्रेस में नेताओं में एक दूसरे के प्रति संदेह है. कल कुछ टूटे दिल मिले हैं. ये तूफ़ान से पहले की शांति राजस्थान को कहां ले जाएगी.'
Aug 14, 2020 13:32 (IST)
कांग्रेस ने विश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं करने का फैसला किया है.
Aug 14, 2020 13:32 (IST)
कांग्रेस मंत्री शांति धारीवाल ने राज्यपाल को भाजपा की रबड़ स्टैंप कहा है.
Aug 14, 2020 13:32 (IST)
विश्वास प्रस्ताव पर चार कांग्रेस के और चार भाजपा के विधायक बोलेंगे.
Aug 14, 2020 13:18 (IST)
मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश किया.
Aug 14, 2020 13:16 (IST)
शांति धारीवाल :- अशोक गहलोत ने बीजेपी को छठी का दूध याद दिया. यहां हमने गोवा, मध्यप्रदेश नहीं बनने दिया.
Aug 14, 2020 12:13 (IST)
कांग्रेस के प्रमुख व्हिप महेश जोशी ने विश्वास प्रस्ताव को लेकर दिया स्पीकर को नोटिस
Aug 14, 2020 11:48 (IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक पहले फिर कहा कि विधानसभा में सत्य की जीत होगी.
Aug 14, 2020 11:40 (IST)
जयपुर में भारी बारिश के बीच अनेक विधायक समय पर सदन में नहीं पहुंच पाए. कांग्रेस के विधायक बसों में भरकर विधानसभा में पहुंचे जो यहां जयपुर के बाहर एक निजी होटल में रुके हुए हैं.
Aug 14, 2020 11:35 (IST)
हम विश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं. हमारे पास बहुमत है- राजस्थान के मंत्री शांति धारीवाल
Aug 14, 2020 11:29 (IST)
राजस्थान विधानसभा 1 बजे तक स्थगित कर दी गई है. 2 बजे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ला सकते हैं विश्वास प्रस्ताव.