राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) ने आज (शुक्रवार) राज्य विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए धारीवाल के कहा कि केंद्र की सरकार के इशारों पर मध्य प्रदेश व गोवा में चुनी हुई सरकारों को गिराया गया है. धारीवाल ने कहा कि धन बल व सत्ता बल से सरकारें गिराने का यह षडयंत्र राजस्थान में कामयाब नहीं हो सका. इस दौरान सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सदन में बीजेपी के उप-नेता राजेंद्र राठौड़ को रोकते हुए कहा, 'इस सरहद पर कितनी भी गोलीबारी हो, मैं कवच और भाला लेकर सरकार को बचाने के लिए खड़ा हूं. मुझे सरहद पर बिठाया गया है, सरहद पर सबसे मजबूत योद्धा को भेजा जाता है.' सरहद पर बिठाने वाली बात उन्होंने विधानसभा में अपनी सीट को लेकर हुए बदलाव पर कही.
Rajasthan Assembly Session Highlights:
राजस्थान में करीब एक महीने चली सियासी खींचतान के बाद अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया. सदन ने सरकार द्वारा लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया. प्रस्ताव पर अपना जवाब देते हुए गहलोत ने विपक्ष द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा,''तमाम आरोपों को मैं अस्वीकार करता हूं... कोरोना वायरस महामारी की स्थिति से निपटने में राजस्थान की सराहना देश-दुनिया ने की है.''
राजस्थान विधानसभा में राजस्थान CM अशोक गहलोत ने बहुमत साबित किया.
सीएम गहलोत ने कहा, ''बीजेपी नेता रात में छिपकर दिल्ली जाते हैं, बाद में कहते हैं कि दिल्ली नहीं गए थे.''
सीएम गहलोत बोले, ''मैं 69 साल का हो गया, 50 साल से राजनीति में हूं, मैं आज चिंतित हूं. लोकतंत्र को लेकर चिंतित हूं, राजस्थान का मुखिया होने के नाते यह दायित्व था, भैरोंसिंह शेखावत सरकार को गिराने का षणयंत्र हुआ था. मैं उस समय पीसीसी चीफ था, मैं पीएम और राज्ययपाल के पास गया, मैंने षड्यंत्र में शामिल होने से इनकार किया, चुनी हुई सरकार को गिराने से इनकार किया.''
गहलोत में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''बीजेपी के लोग धमीडे ले रहे हैं, आप लोग बगुला भक्त बन रहे हैं. सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली.''
राजस्थान विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने बहस का जवाब दिया. इस दौरान वह बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, ''राजस्थान में फोन टैपिंग की परम्परा नहीं रही. आपकी पार्टी और आपके हाईकमान का षड्यंत्र था, सरकार गिराने का षड्यंत्र था. पूरे देश में नंगा नाच चल रहा, देश में लोकतंत्र खतरे में, केवल 2 लोग राज कर रहे हैं.''
We are bringing a vote of confidence, it always comes first. We have a big majority: Rajasthan Minister Shanti Dhariwal pic.twitter.com/xsN2Px9V34
- ANI (@ANI) August 14, 2020