विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2015

राज ठाकरे की पत्नी को कुत्ते ने चेहरे पर काटा, 65 टांके आए

राज ठाकरे की पत्नी को कुत्ते ने चेहरे पर काटा, 65 टांके आए
राज ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला को एक कुत्ते के काटने के बाद ऑपरेशन से गुजरना पड़ा है।

पार्टी के एक कार्यकर्ता ने बताया कि कल दादर स्थित राज ठाकरे के निवास कृष्णा कुंज में उनके दो पालतू कुत्तों में से एक ग्रेट डेन्स ‘बांड’ ने शर्मिला के चेहरे पर काट लिया।

उन्हें हिन्दूजा अस्पताल ले जाया गया, जहां कल उनकी सर्जरी की गई। उन्हें 65 टांके आए हैं। ठाकरे दंपती को कुत्तों से लगाव है और उनके एक और कुत्ते का नाम ‘जेम्स’है।

अब उनकी हालत स्थिर है। कुत्ते ने उन्हें इतनी जोर से काटा कि उसके दांत उनके चेहरे की हड्डी तक गढ़ गए।

शर्मिला मराठी थियेटर और फिल्म एक्टर-प्रोड्यूसर मोहन वाग की बेटी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज ठाकरे, शर्मिला ठाकरे, एमएनएस, राज ठाकरे की पत्नी, महाराष्ट्र, कुत्ते ने काटा, Raj Thackeray, Sharmila Thackeray, MNS, Raj Thackeray Wife, Dog Bites Raj Thackeray Wife, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com