विज्ञापन
This Article is From May 30, 2015

ट्रेन की एसी कोच में सफर करना एक जून से हो जाएगा महंगा

ट्रेन की एसी कोच में सफर करना एक जून से हो जाएगा महंगा
नई दिल्ली: ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। सर्विस टैक्स की नई दर लागू होने से रेलगाड़ियों में फर्स्ट क्लास और एसी क्लास का यात्री किराया तथा माल भाड़ा एक जून से 0.5 फीसदी बढ़ जाएगा।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा 'फिलहाल एसी, फर्स्ट क्लास और माल भाड़े पर 3.7 फीसदी सर्विस टैक्स लगाया जाता है। एक जून से 0.5 फीसदी वृद्धि के साथ यह बढ़कर 4.2 फीसदी हो जाएगा।'

सवारी किराया खंड में सेवा कर में बढ़ोतरी सिर्फ एसी और प्रथम क्लास पर लागू होगी, जबकि माल भाड़ा खंड में सभी तरह के सामान पर बढ़ा सर्विस टैक्स लागू होगा। अधिकारी ने कहा कि यह बढ़ोतरी आंशिक है और आम बजट के प्रस्तावों के मुताबिक यह होगी। रेलवे ने इससे पहले जून 2014 में सवारी किराए में 14.2 फीसदी और माल भाड़े में 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रेन, ट्रेन किराया, भारतीय रेल, रेल किराए में इजाफा, Train, Train Fair, Indian Rail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com