विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

कश्मीर को मिलेगी रेलवे की सौगात, चलेगी शीशे वाली ट्रेन, परोसा जाएगा 'वाजवान'

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, "हम कश्‍मीर में विस्टाडोम सेवा शुरू करेंगे. हमने हमारे कोच फैक्टरियों को इसका आर्डर दे दिया है".

कश्मीर को मिलेगी रेलवे की सौगात, चलेगी शीशे वाली ट्रेन, परोसा जाएगा 'वाजवान'
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
श्रीनगर: कश्मीर को देर से दिए गए ईद के उपहार में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को वादा किया कि वे विस्टाडोम (पारदर्शी शीशे वाली) ट्रेन सेवा शुरू करेंगे, जिसमें कश्मीरी पकवान 'वाजवान' परोसा जाएगा.

यहां शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्‍ट्रीय सम्मेलन परिसर में एक कार्यक्रम में प्रभु ने कहा, "पर्यटकों को कश्मीर घाटी की सुदंरता का आनंद लेने की जरूरत है और प्रस्तावित ट्रेन उनके आनंद को और बढ़ाएगी".

मंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (जो कार्यक्रम में मौजूद थीं) से घाटी में रेलवे के माध्यम से पर्यटन सुविधाओं में बढ़ोतरी के तरीकों पर बात की है.

उन्होने कहा, "हम यहां विस्टाडोम सेवा शुरू करेंगे. हमने हमारे कोच फैक्टरियों को इसका आर्डर दे दिया है".

यह कार्यक्रम बारामूला-काजीगुंड रेल खंड पर पांच नए रेलवे हॉल्ट स्टेशन की रिमोट कंट्रोल से आधारशिला रखने के लिए आयोजित किया गया था.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में रेल मंत्री से पुलवामा जिले के बाटापोरा में भी हाल्टिंग स्टेशन बनाने का अनुरोध किया, जिस पर प्रभु ने विचार करने का वादा किया.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com