विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2018

ट्रेन को समय पर चलाने को लेकर समिति ने रेलवे बोर्ड को सौंपी रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या काफी कम है तो उन्हें रद्द किया जाना चाहिए और उपलब्ध रेलगाड़ियों में यात्रियों को एडजस्ट किया जाना चाहिए.

ट्रेन को समय पर चलाने को लेकर समिति ने रेलवे बोर्ड को सौंपी रिपोर्ट
भारतीय रेल की फाइल फोटो
नई दिल्ली: ट्रेन को समय पर चलाने के लिए रेलवे की एक समिति ने अपना सुझाव बोर्ड को सौंप दिया है. अपने सुझाव में समिति ने कहा है कि रेलवे को उन गाड़ियों को रद्द करना चाहिए जिनमें कम यात्री सफर करते हैं. साथ ही समिति ने रेलगाड़ियों के रुकने के समय में भी कमी लाने की बात कही है. गौरतलब है कि समिति ने रेलगाड़ियों की समय सारिणी को ठीक करने को लेकर तैयार रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपा है. इस रिपोर्ट में रेलवे जोन के प्रदर्शन में सुधार के लिए भी कई अहम सुझाव दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: प्रीमियम रेलगाड़ियों में फ्लेक्सी फेयर में होगा सुधार, यात्रियों और रेलवे दोनों को होगा फायदा

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या काफी कम है तो उन्हें रद्द किया जाना चाहिए और उपलब्ध रेलगाड़ियों में यात्रियों को एडजस्ट किया जाना चाहिए. इससे जहां गाड़ियों की संख्या कम होगी वहीं यात्रियों को भी दिक्कत नहीं होगी. इस रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने विभिन्न जोन को निर्देश जारी कर दिए हैं कि खर्चीले हॉल्ट की सूची बनाई जाए. साथ ही या तो ऐसे हॉल्ट को खत्म किया जाए या फिर यहां गाड़ियों के ठहराव के समय को कम किया जाए.

यह भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष लोहानी ने कहा, बेहतर नतीजे के लिए लीक से हटकर सोचें

रिपार्ट में बोर्ड को दीर्घ समय और अल्प समय में किए जाने वाले सुधारों पर भी सुझाव दिए गए हैं. अल्प समय के लक्ष्य में इसने रेल पटरियों पर बाड़ लगाने का प्रस्ताव दिया है ताकि मनुष्य, जानवर और वाहनों को इनसे दूर रखा जाए.

VIDEO: भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया पर उठ रहे हैं सवाल. 


रिपोर्ट में कहा गया है कि दीर्घ समय के उपायों में ट्रेनों के समय पर चलने के लिए रेलवे को उपनगरीय और मुख्य लाइन कोरीडोर को अलग करना चाहिए. साथ ही मालगाड़ी और कोचिंग कोरीडोर भी यथासंभव अलग किए जाने चाहिए. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
ट्रेन को समय पर चलाने को लेकर समिति ने रेलवे बोर्ड को सौंपी रिपोर्ट
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com