शीना बोरा के साथ राहुल का फाइल फोटो...
मुंबई:
साल 2012 में शीना बोरा की हत्या के बाद उसका मंगेतर राहुल मुखर्जी, इंद्राणी मुखर्जी के उस दावे पर बार-बार सवाल उठाता रहा, जिसमें उसने कहा था कि शीना अमेरिका चली गई है। NDTV के हाथ लगे ईमेल से यह पता चलता है।
टीवी टायकून पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल ने अपनी सौतेली मां को लिखा कि उसे शीना का एक कथित एसएमएस मिला है, जिसमें लिखा है 'स्वीकार करने के लिए असंभव' (impossible to accept)।"
शीना बोरा (24) को अप्रैल 2012 में आखिरी बार देखा गया था। आरोप है कि शीना को इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय ने गला दबाकर मार डाला, लेकिन यह अपराध तीन साल तक छिपा रहा।
इंद्राणी ने कथित तौर पर दुनिया को बताया कि शीना अमेरिका चली गई है। इसके साथ ही उसने शीना के फोन से राहुल को ब्रेक-अप संदेश भेजा।
टीवी टायकून पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल ने अपनी सौतेली मां को लिखा कि उसे शीना का एक कथित एसएमएस मिला है, जिसमें लिखा है 'स्वीकार करने के लिए असंभव' (impossible to accept)।"
शीना बोरा (24) को अप्रैल 2012 में आखिरी बार देखा गया था। आरोप है कि शीना को इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय ने गला दबाकर मार डाला, लेकिन यह अपराध तीन साल तक छिपा रहा।
इंद्राणी ने कथित तौर पर दुनिया को बताया कि शीना अमेरिका चली गई है। इसके साथ ही उसने शीना के फोन से राहुल को ब्रेक-अप संदेश भेजा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शीना बोरा मर्डर केस, राहुल मुखर्जी, इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी, Sheena Bora Muder Case, Rahul Mukherjea, Indrani Mukerjea, Peter Mukerjea