विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

राहुल गांधी ने यूरोप दौरे पर जाने का किया ट्वीट, एडवांस में दी नए साल की बधाई

राहुल गांधी ने यूरोप दौरे पर जाने का किया ट्वीट, एडवांस में दी नए साल की बधाई
कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी यूरोप की यात्रा पर जा रहे हैं। उन्‍होंने ट्वीट के जरिये यह जानकारी देते हुए देशवासियों को एडवांस में नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। यह पहली बार है जब राहुल ने देश से बाहर जाने के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।
 

45 वर्षीय कांग्रेस उपाध्‍यक्ष को इससे पहले 'अघोषित' विदेश दौरे के लिए आलोचना का शिकार बनना पड़ा था। संसद के बजट सत्र के दौरान अघोषित स्‍थान पर छुट्टी मनाने के लिए जाने को लेकर राहुल गांधी पर भाजपा ने निशाना साधा था। पार्टी ने इस मसले को उठाते हुए राहुल के राजनीति के प्रति समर्पण को लेकर सवाल उठाया था। चूंकि राहुल, विदेश यात्राओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आलोचना करते रहे हैं, ऐसे में यह भाजपा के लिए राहुल के खिलाफ 'हमलावर' होने का नया अवसर होगा।

गौरतलब है कि सितंबर माह में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष एक कान्‍फ्रेंस में भाग लेने के लिए विदेश गए थे, वहीं भाजपा ने आरोप लगाया था कि राहुल अमेरिका में छुट्टी मना रहे हैं। भाजपा ने कहा था कि राहुल को उनकी पार्टी की ओर से 'जबरन छुट्टी' पर भेजा गया है क्‍योंकि बिहार में कांग्रेस के लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार जैसे सहयोगी नहीं चाहते कि वह राज्‍य में विधानसभा का प्रचार करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष, यूरोप यात्रा, नए साल की शुभकामनाएं, विदेश यात्रा, Rahul Gandhi, Congress Vice President, Europe Tour, Happy New Year, Foreign Tour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com