
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ( फाइल फोटो )
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बदले-बदले से नजर आ रहे हैं राहुल गांधी
अपनी कमजोरी को ही बना लिया है हथियार
हर मुद्दे पर बीजेपी से पूछ रहे हैं तीखे सवाल
जब गुजरात में राहुल ने कहा- बीजेपी ने मुझे सिखा दिया
राहुल गांधी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने बहुत कुछ सिखा दिया है. राहुल यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पीट-पीट कर उनकी आंखें खोल दी हैं. इसके बाद राहुल ने कहा 'वह (बीजेपी) भले ही कहते कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हों, लेकिन मैं कभी नहीं चाहूंगा बीजेपी मुक्त भारत. क्योंकि उन्होंने काफी कुछ सीखा है.
'बेटी बचाओ' से 'बेटा बचाओ'
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र की कंपनी के कारोबार में भारी बढ़ोत्तरी से जुड़ी खबर के सामने आने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ‘बेटी बचाओ’ से आगे बढ़ते हुए ‘बेटा बचाओ’ में बदल गई है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, बेटी बचाओ से, बेटा बचाओ के रूप में आश्चर्यजनक बदलाव.’’ उन्होंने शाह के पुत्र को ‘शाहजादा’ के रूप में संबोधित किया.
राहुल गांधी ने पूछा- चौकीदार कहां है?
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी के टर्नओवर पर उठे सवाल पर राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी को निशाने पर ले लिया और पूछा कि चौकीदार कहां हैं.
मोदी जी आपसे सरकार नहीं चल रही है तो हमें दे दीजिए'
अमेठी दौरे पर राहुल गांधी ने कठौरा गांव में चौपाल लगाई. राहुल ने कहा, 'दो मुद्दे हैं हिंदुस्तान में- किसान और रोजगार का मसला. इनका समाधान सरकार को करना चाहिए. मोदी जी (इनका समाधान) नहीं कर सकते तो कह दें कि वह नहीं कर सकते. कहें कांग्रेस पार्टी आ जाए और वो मेरा काम कर दे तो हम वो काम छह महीने के अंदर करके दिखा देंगे.'
हालांकि इन राहुल के इन बयानों का जवाब बीजेपी की ओर से प्रेंस कांन्फ्रेंस और कुछ जनसभाओं में जरूर दिया गया है लेकिन पीएम मोदी इनका जवाब कैसे देंगे यह देखने वाली बात होगी और तभी बदले-बदले नजर आ रहे राहुल का असली इम्तेहान होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं