विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2021

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर 'चुटीला वार'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किए हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर 'चुटीला वार'
राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतों पर चुटीला ट्वीट किया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नरेंद्र मोदी सरकार पर साध रहे लगातार निशाना
पेट्रोल-डीजल के मुद्दे पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट
कहा-किसी दिन ईंधन के दाम न ब तो बड़ी खबर बन जाती है
नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Prices: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किए हैं. कोरोना टीकाकरण अभियान हो या कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सरकार की कथित नाकामी, जरूरी दवाओं की कालाबाजारी या फिर ईंधन की कीमतों में लगातार इजाफे का मामला, पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार को हर मुद्दे पर आड़े हाथ लिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमत के मसले पर राहुल ने शु्क्रवार को ट्वीट करके सरकार पर तंज कसा है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम न बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है!'

पीएम मोदी की झूठी छवि बचाने के लिए केंद्र सरकार वायरस को बढ़ावा दे रही : राहुल गांधी

गौरतलब है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में उछाल का दौर जारी है.शुक्रवार यानी 18 जून, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर ईंधन तेल के दाम में इजाफा किया. शु्क्रवार को पेट्रोल के दामों में 28 से 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 26 से 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. देश के कई जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार चली गई है, वहीं कुछ जिले हैं, जहां पेट्रोल 107 रुपए प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है. इस बढ़ोत्‍तरी के बाद मुंबई में पेट्रोल 103 रुपए के ऊपर पहुंच गया है. 4 मई के बाद से देश में अब तक 27 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं. इस बढ़ोतरी के चलते पेट्रोल 4 मई के बाद से अब तक 6.61 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है, वहीं डीजल के दाम में इस अवधि में 6.91 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

IPS बनकर 100 से ज्यादा लोगों से ठगे 1.5 करोड़, गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा पूर्व पत्रकार

शुक्रवार की बढ़ोतरी के बाद बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96. 93 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 87.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 103.08 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 98.15 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.31 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 96.84 रुपए और डीजल की कीमत 90.54 रुपए प्रति लीटर हो गई है.पटना में पेट्रोल 99.00 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 94.14 और डीजल 88.10 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, भोपाल में पेट्रोल की कीमत 105.13 रुपए प्रति लीटर चल रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: