विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2021

सुखपाल सिंह खैरा समेत दो अन्य विधायकों ने राहुल गांधी से की मुलाकात, पंजाब एकता पार्टी का कांग्रेस में विलय

खैरा और ये दो विधायक गत तीन जून को मुख्यमंत्री अमरिंदर की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे.

सुखपाल सिंह खैरा समेत दो अन्य विधायकों ने राहुल गांधी से की मुलाकात, पंजाब एकता पार्टी का कांग्रेस में विलय
कांग्रेस छोड़ने के बाद, खैरा दिसंबर 2015 में आप में शामिल हो गए थे.
चंडीगढ़:

पंजाब एकता पार्टी के तीन विधायक पूर्व नेता प्रतिपक्ष सरदार सुखपाल सिंह खैरा, विधायक सरदार जगदेव सिंह और पीरमल सिंह ने आज नई दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस में विलय करने की घोषणा की. इस मौके पर कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे. खैरा और ये दो विधायक गत तीन जून को मुख्यमंत्री अमरिंदर की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे. ये तीनों पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए थे, हालांकि बाद में पार्टी नेतृत्व से कथित टकराव के कारण तीनों को आप से बाहर कर दिया गया. इसके बाद खैरा ने पंजाब एकता पार्टी बनाई. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद खैरा ने पार्टी में शामिल करने के लिए उनका आभार जताया.

पीएम मोदी की झूठी छवि बचाने के लिए केंद्र सरकार वायरस को बढ़ावा दे रही : राहुल गांधी

वह पहले कांग्रेस में रह चुके हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद, खैरा दिसंबर 2015 में आप में शामिल हो गए थे. वह 2017 में आप के टिकट पर वह भोलथ विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे.

इससे पहले देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गंधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार (Central Govt) व पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने ने ट्वीट कर कहा कि देश को तुरंत व पूर्ण टीकाकरण चाहिए- मोदी सरकार की निष्क्रियता से हुई वैक्सीन की कमी को छुपाने के लिए भाजपा (BJP) के रोज के झूठ और खोखले नारे नहीं! उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी की झूठी छवि बचाने के लिए केंद्र सरकार की लगातार कोशिशें वायरस को बढ़ावा दे रही हैं और जनता की जान ले रही हैं.

गाजियाबाद मामले में राहुल गांधी का ट्वीट, CM योगी बोले- पुलिस ने सच्चाई बताई फिर भी आप...

रोना के खिलाफ जारी टीकाकरण को लेकर राहुल गांधी कई बार केंद्र पर हमलावर हो चुके हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में एक रिपोर्ट को टैग किया है. इस रिपोर्ट में उन्होंने कोविशील्ड के पहले और दूसरे डोज के अंतराल को बढ़ाने को लेकर सरकार की आलोचना की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने वैज्ञानिकों की सलाह लिए बिना ही वैक्सीन के डोज के बीच के समय को बढ़ा दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com