विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2015

बापू की हत्या में संघ के हाथ वाले बयान पर कायम राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट का सुझाव ठुकराया

बापू की हत्या में संघ के हाथ वाले बयान पर कायम राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट का सुझाव ठुकराया
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने उस बयान जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या में संघ का हाथ बताया था, पर कायम हैं। राहुल ने सुप्रीम कोर्ट का सुझाव ठुकराते हुए बयान पर खेद जताने से इनकार कर दिया है। इस मामले में महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने समन जारी किया था। कोर्ट ने वारंट भी जारी किया था। हालांकि राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने वारंट पर स्टे लगा दिया था।

दरअसल, राहुल अपनी टिप्पणियों पर खेद जताने के बाद मामला निपटाने की सुप्रीम कोर्ट की सलाह से सहमत नहीं हुए और इसकी जगह दलीलें पेश करने को प्राथमिकता दी।

मानहानि के एक फौजदारी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर अंतरिम आदेश जारी रहेगा। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 17 फरवरी को अगली सुनवाई करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, आरएसएस, महात्मा गांधी, सुप्रीम कोर्ट, Rahul Gandhi, RSS, Mahatma Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com