कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज (रविवार) ट्विटर पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. बीते दिनों ट्विटर पर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick Controversy) को लेकर उठे विवाद के बहाने तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही है. जनता को अगर कोरोनावायरस का टीका (Coronavirus Vaccine) चाहिए तो वे आत्मनिर्भर बनें.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है- कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!' दरअसल ट्विटर ने दो दिन पहले देश के उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू (Venkaiah Naidu), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) समेत कई नेताओं के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया था. किसी भी ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट की पुष्टि करता है.
ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2021
कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!#Priorities
ट्विटर के इस कदम पर केंद्र सरकार ने नाराजगी जाहिर की थी. कुछ समय बाद उनके ट्विटर हैंडल पर फिर से ब्लू टिक दिखने लगा. सरकार ने ट्विटर को तत्काल प्रभाव से नए नियमों का पालन करने के लिए कहा है. सरकार ने कहा कि दिशा-निर्देशों का पालन न होने पर तय कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक 23,13,22,417 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
VIDEO: उपराष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से हटा 'ब्लू टिक', सरकार का कड़ा ऐतराज
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं