कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को ट्विटर पर बंगाल विभाजन को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विभाजन की नीति, देश में फूट डालने की नीति (Divide and Rule) और इसके खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई की बात की गई है. राहुल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि देश एक बार फिर फूट डालो और राज करो की नीति को हरा देगा, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, '‘फूट डालो और राज करो' एक घिनौनी नीति थी और हमेशा रहेगी. ऐसी सोच को देश ने पहले भी पराजित किया था और आज भी करेगा क्योंकि भाईचारा और सद्भावना हमारे लोकतंत्र की नीव हैं.'
‘फूट डालो और राज करो' एक घिनौनी नीति थी और हमेशा रहेगी। ऐसी सोच को देश ने पहले भी पराजित किया था और आज भी करेगा क्योंकि भाईचारा और सद्भावना हमारे लोकतंत्र की नीव हैं। #DeshKiDharohar pic.twitter.com/onjbenX7Ki
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 2, 2020
राहुल गांधी ने इसके बुधवार की सुबह केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए छह मुद्दे उठाए थे और इसे 'मोदी मेड डिज़ास्टर्स' कहा था. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था कि 'भारत मोदी मेड डिज़ास्टर्स के चलते कराह रहा है. GDP में ऐतिहासिक गिरावट- 23.9%, 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, 12 करोड़ नौकरियां खत्म, केंद्र राज्यों को जीएसटी मुआवजा नहीं दे रहा, दुनिया में सबसे ज्यादा नए कोविड केस और मौतें भारत में हो रही हैं. हमारी सीमाओं पर विदेशी घुसपैठ हो रही है.'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्विटर पर लगातार मोदी सरकार पर हमले बोल रहे हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले कई वीडियो भी शेयर किए थे, जिसमें वो देश के आर्थिक और सामाजिक हालातों पर बात करते दिखे थे. कोरोनावायरस से आर्थिक तंगी पर राहुल गांधी ने हाल ही में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'मैंने फरवरी में ही कहा था कि देश बहुत ही असहनीय मुसीबत से गुजरने जा रहा है लेकिन सरकार ने इस चेतावनी को नज़रअंदाज कर दिया था और मीडिया ने मज़ाक उड़ाया था.'
Video: अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर वार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं