कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने राजनीतिक भविष्य का डर लगा और वह आरएसएस एवं भाजपा के साथ चले गए. गांधी ने यह दावा भी किया कि सिंधिया को भाजपा में वो सम्मान नहीं मिलेगा जो कांग्रेस में मिल रहा था और इसका अंदाजा उन्हें हो जाएगा. उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'सिंधिया जी को बहुत अच्छी तरह जानता हूं. उनकी विचारधारा को जानता हूं. वह मेरे साथ कॉलेज में थे. उन्हें अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर डर लगा. उन्होंने अपनी विचारधारा को जेब में डाल दिया और आरएएसएस के साथ चले गए.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'वास्तविकता है कि उन्हें वहां सम्मान नहीं मिलेगा. वह समझ जाएंगे. उनके दिल में जो है और मुंह से जो निकल रहा है, वो अलग अलग चीज है.' गौरतलब है कि सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद गांधी ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रया व्यक्त की है. सिंधिया उनके करीबियों में गिने जाते थे. राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा, 'मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं. मैं राज्यसभा के उम्मीदवारों पर फैसला नहीं कर रहा हूं'.
दूसरी ओर गुरुवार को ही ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) बीजेपी (BJP) में आने के बाद भोपाल पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक रैली निकाली गई. सिंधिया के साथ विशेष विमान से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी यहां आए. वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर के जरिए सिंधिया (Scindia) पर तंज कसते हुए दो ट्वीट किए.
तेरी वजह से कम,
— MP Congress (@INCMP) March 12, 2020
तेरे लिये ज़्यादा दुखी हैं।
उन्होंने पहला ट्वीट करते हुए लिखा, ''तेरी वजह से कम, तेरे लिये ज़्यादा दुखी हैं...'' वहीं दूसरा ट्वीट किया, ''आज सम्मान की परिभाषा भी अलग है, लोग विभीषण कहलाकर मुस्कुरा रहे हैं''
आज सम्मान की परिभाषा भी अलग है,
— MP Congress (@INCMP) March 12, 2020
लोग विभीषण कहलाकर मुस्कुरा रहे हैं।
बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) को रावण और कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को विभीषण बताया था. कांग्रेस ने इस पर ट्वीट करते हुए सिंधिया पर तंज कसा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं