विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

राहुल गांधी आज तिरूचिरापल्ली में, किसानों के सामने उठाएंगे भूमि अधिग्रहण बिल का मुद्दा

राहुल गांधी आज तिरूचिरापल्ली में, किसानों के सामने उठाएंगे भूमि अधिग्रहण बिल का मुद्दा
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को एक दिन के दौरे पर तिरूचिरापल्ली जा रहे हैं, जहां वो एक रैली को संबोधित करेंगे और किसानों से भी मुलाकात करेंगे।

संसद के मौजूदा सत्र के बीच में राहुल की तमिलनाडु यात्रा इसलिए अहम है, क्योंकि पिछले नवंबर में तमिलनाडु कांग्रेस में टूट के बाद यहां राहुल गांधी की पहली बड़ी रैली होने जा रही है।

यही नहीं, राहुल गांधी किसानों के सामने भूमि अधिग्रहण बिल का भी मुद्दा उठाएंगे, जिस पर केंद्र और विपक्ष आमने सामने हैं। रैली के लिए राज्य कांग्रेस की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, तिरूचिरापल्ली, किसान, भूमि अधिग्रहण बिल, मुद्दा, Rahul Gandhi, Tiruchirapalli, Farmer, Land Acquisition Bill, Issue