विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 26, 2016

उना दौरे में हत्‍या के प्रयास की आरोपी महिला को गले लगाकर विवादों में घिरे राहुल गांधी

Read Time: 3 mins
उना दौरे में हत्‍या के प्रयास की आरोपी महिला को गले लगाकर विवादों में घिरे राहुल गांधी
उना, गुजरात: संसद में दलित मुद्दे पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी को सिर नीचे कर आंखें बंद किए देखे जाने के बाद वे विपक्ष के निशाने पर रहे। हालांकि कांग्रेस ने इस मसले पर राहुल का जमकर बचाव भी किया। अब गुजरात के उना दौर के दौरान राहुल गांधी द्वारा हत्‍या के प्रयास की आरोपी एक महिला को गले लगाने का मामला सामने आया है।

दरअसल, गुजरात के उना में मृत गाय की खाल उतारने पर दलित युवकों को कार से बांध नग्‍न कर पिटाई किए जाने के बाद राहुल गांधी द्वारा वहां किए गए दौरे और उनसे मुलाकात के दौरान 46 वर्षीय कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने स्‍थानीय अस्‍पताल में एक महिला को गले लगाया।

रमाबेन मुच्छाड़िया नामक इस महिला के बारे में पता चला है कि वह इनमें से किसी भी पीड़ित की रिश्‍तेदार नहीं थी। उक्‍त 55 वर्षीय महिला का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जिनमें एक बिल्‍डर से जबरन वसूली के लिए फोन करने, दंगा और सरकारी अधिकारी के काम में बाधा डालने जैसे मामले शामिल हैं।

वह उस दिन को याद करते हुए बताती हैं, 'एक दलित मां होने के नाते, मैंने वहां अस्‍पताल में जाने का निर्णय लिया। यहां तक कि मैं पीड़ितों के लिए दो टिफिन भी ले गई थी। मैंने वार्ड में पीड़ितों का हाल-चाल जानने के लिए पास हासिल किया, जहां राहुल गांधी थे। उस वक्‍त, पीड़ितों की हालत देखने के बाद मेरी आखों में आंसू आ गए थे, तो उन्‍होंने मुझे गले लगा लिया।'

बीजेपी प्रवक्ता राजा ध्रुव ने इस पर राहुल को घेरते हुए कहा, 'यही राहुल गांधी हैं। वह हमेशा अपनी पार्टी को मुश्किल स्थिति में डाल देते हैं।'

वहीं कांग्रेस इसे उस वक्त राहुल द्वारा दिखाया मानवीय व्यवहार करार दे रही है। इसके साथ ही स्थानीय नेताओं का कहना है कि महिला ने अस्पताल में पहुंचने के लिए फर्जी नाम का इस्तेमाल किया। कांग्रेस प्रवक्ता कहते हैं, 'अस्पताल प्रशासन ने पास जारी किया और ड्यूटी पर तैनाच मेडिकल अधिकारियों ने आगंतुको की पहचान की थी। कांग्रेस ने वहां मौजूद लोगों के पहचान का सत्यापन नहीं किया था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हाथरस पर आईजी की प्रेस कॉन्फ्रेंस : अब तक 6 लोग गिरफ्तार, जानिए क्या बता रही यूपी पुलिस
उना दौरे में हत्‍या के प्रयास की आरोपी महिला को गले लगाकर विवादों में घिरे राहुल गांधी
क्या होती है 'अभय मुद्रा' जिसका जिक्र राहुल गांधी ने लोकसभा में किया, क्या संदेश देती है यह मुद्रा
Next Article
क्या होती है 'अभय मुद्रा' जिसका जिक्र राहुल गांधी ने लोकसभा में किया, क्या संदेश देती है यह मुद्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;