विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

पूर्व सैनिक के परिजनों को हिरासत में लेने पर राहुल गांधी ने पुलिस अफसर से कहा- आपको शर्म नहीं आती?

पूर्व सैनिक के परिजनों को हिरासत में लेने पर राहुल गांधी ने पुलिस अफसर से कहा- आपको शर्म नहीं आती?
राहुल गांधी ने पुलिस अफसर से कहा कि ग्रेवाल के परिजनों को थाने से जाने दिया जाए
नई दिल्ली: दिल्ली में खुदकुशी करने वाले एक पूर्व सैनिक के परिजनों को हिरासत में लेने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक पुलिस अफसर से तीखा सवाल पूछते हुए कहा, क्या आपको शर्म नहीं आती?

मंदिर मार्ग पुलिस थाने में कुर्सी पर बैठे राहुल गांधी पुलिस अफसर से कड़े सवाल कर रहे थे. राहुल के सवालों से असहज यह अफसर कांग्रेस उपाध्यक्ष को यह समझाने की कोशिश कर रहा था कि पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिवार से मिलने की कोशिश के दौरान क्यों उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

ग्रेवाल के परिजनों ने आरोप लगाया कि मंदिर मार्ग थाने में लाए जाने से पहले पुलिस ने अस्पताल में उनके साथ बदसलूकी भी की. राहुल गांधी ने पुलिस अफसर से पूछा कि क्या आपको रामकिशन ग्रेवाल के परिवार के लोगों को हिरासत में लेने पर शर्म नहीं आ रही है?

राहुल ने कहा, अगर आप एक पूर्व सैनिक के परिवार को गिरफ्तार कर सकते हैं, तो फिर मुझे भी गिरफ्तार कीजिए. बाद में राहुल गांधी ने उस अफसर से कहा कि कम से कम ग्रेवाल के परिजनों को जाने दिया जाए. उल्लेखनीय है कि ग्रेवाल ने दिल्ली में मंगलवार शाम को वन रैंक वन पेंशन लागू किए जाने की मांग को लेकर खुदकुशी कर ली थी.

राहुल गांधी को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वह आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार वालों से मिलने के लिए आरएमएल अस्पताल में घुसने का प्रयास कर रहे थे. राहुल ने आएमएल अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'एक शहीद के परिवार को गिरफ्तार किया गया, यह मोदीजी का भारत है. आप एक शहीद के पिता और उसके पुत्र को कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं? भारत में आज क्या हो रहा है, आपको इसे पहचानना होगा... यह अलोकतांत्रिक मानसिकता है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, वन रैंक वन पेंशन, रामकिशन ग्रेवाल, पूर्व सैनिक खुदकुशी, राहुल गांधी हिरासत में, मंदिर मार्ग थाना, Rahul Gandhi, OROP, Ramkishan Grewal, Rahul Gandhi Detained
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com