विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2020

राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी से पूछे 4 सवाल, बोले-क्या पीएम केयर्स फंड का इस्तेमाल होगा

राहुल गांधी ने यह भी सवाल दागा कि किन लोगों को कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले दी जाएगी और कोविड वैक्सीन के वितरण की क्या योजना सरकार ने तैयार की है.सभी 130 करोड़ भारतीयों को कब तक कोरोना का टीकाकरण हो जाएगा?

राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी से पूछे 4 सवाल, बोले-क्या पीएम केयर्स फंड का इस्तेमाल होगा
Congress के पूर्व अध्यक्ष ने पूछा, वैक्सीन के लिए किन कंपनियों को चुना गया
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये इन सवालों को साझा किया. राहुल गांधी ने पूछा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि सरकार ने भारतीयों के लिए किन-किन कंपनियों की कोरोना वैक्सीन को चुना है और उनको चुनने की क्या वजहें हैं. दूसरा यह कि किन लोगों को कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले दी जाएगी और कोविड वैक्सीन के वितरण की क्या योजना सरकार ने तैयार की है. राहुल गांधी ने यह भी सवाल दागा कि क्या मुफ्त कोरोना वैक्सीन के लिए पीएम केयर्स फंड का इस्तेमाल किया जाएगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी बताने को कहा है कि सभी 130 करोड़ भारतीयों को कब तक कोरोना का टीकाकरण हो जाएगा?

भारत में ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है. इसके साथ ही भारत की आठ कंपनियां कोरोना वैक्सीन के विकास में लगी हुई हैं. इनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक भी शामिल है. भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन आईसीएमआर के साथ विकसित की जा रही है. 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार कोरोना महामारी से निपटने में कुप्रबंधन का आरोप केंद्र सरकार पर लगाते रहे हैं. उनका कहना है कि केंद्र ने लॉकडाउन समेत कोरोना पर गलत समय पर कई गलत निर्णय लिए, जिससे हालात बेकाबू हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ते मामलों को लेकर भी सरकार को घेरा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी से पूछे 4 सवाल, बोले-क्या पीएम केयर्स फंड का इस्तेमाल होगा
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com