यह ख़बर 26 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रैगिंग : ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के तीन छात्र निष्कासित और दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज

भोपाल:

ग्वालियर के एक नामी सिंधिया स्कूल के तीन छात्रों और दो कर्मचारियों के खिलाफ़ रैगिंग के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है। इसके बाद स्कूल ने अपने तीन छात्रों को स्कूल से भी बाहर कर दिया है। रैगिंग के आरोप लगाने वाला छात्र बिहार के एक मंत्री का बेटा है।

बुधवार की रात उसे बेहोशी की हालत में ग्वालियर के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया और वहां से उसे दिल्ली लाकर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह आईसीयू में है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सिंधिया स्कूल पर आरोप है कि उसने इस घटना को लेकर छात्र के स्थानीय अभिभावकों को सूचना नहीं दी। पीड़ित छात्र परिवार वालों के विरोध−प्रदर्शन के बाद स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।