मध्य प्रदेश के सिंधिया स्कूल में बिहार के मंत्री के बेटे के साथ हुई कथित रैगिंग के कुछ ही दिनों बाद उसी स्कूल में गुरुवार को रैगिंग का एक और मामला सामने आया है।
ग्वालियर स्थित सिंधिया स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र अतुल अग्रवाल के पिता ने एक टेलीविजन चैनल से कहा कि उनके बेटे के साथ सीनियर छात्रों ने बुरी तरह रैगिंग की है।
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री दीपका जोशी ने घटना को गंभीर बताते हुए आवश्यक ऐहतियाती कदम उठाए जाने की बात कही।
मामले के मद्देनजर, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने क्षेत्रीय केंद्रीय माध्यिमिक शिक्षा बोर्ड से इस मामले में रपट की मांग की।
उल्लेखनीय है कि बिहार के सहकारिता मंत्री ने 22 अगस्त को आरोप लगाया था कि उनका बेटा स्कूल में रैगिंग का शिकार हुआ। सिंह के 14 वर्षीय बेटे को गंभीर हालत में दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं