विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2016

पंजाब में हाई अलर्ट : राज्य से होते हुए दिल्ली में घुस सकते हैं आतंकी

पंजाब में हाई अलर्ट : राज्य से होते हुए दिल्ली में घुस सकते हैं आतंकी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
चंडीगढ़: केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि आतंकी जम्मू-कश्मीर से पंजाब में घुस सकते हैं और इसके बाद दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं। इसके बाद पंजाब में मंगलवार को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ''सूचना मिली है कि पंजाब होते हुए दिल्ली की तरफ जाने के लिए तीन अलग-अलग वाहनों में गोला बारूद से लैस तीन से ज्यादा आतंकी जम्मू-कश्मीर से निकले हैं।'' अलर्ट मिलने के बाद पुलिस ने पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस से वाहनों की कड़ाई से जांच करने, पुलिस एवं रक्षा प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, मॉल, रेलवे स्टेशनों एवं पटरियों और शिक्षा संस्थानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।

पठानकोट में पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकियों की घुसपैठ, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हाई अलर्ट, Terrorist Infiltration, Jammu-kashmir, Punjab, High Alert