
अमृतसर:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृतसर में आयोजित एक समारोह के दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने उल्टा झंडा फहराया। गुरु नानक सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की अगुवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री ने उल्टा झंडा फहरा दिया।
मजीठिया के साथ-साथ अमृतसर के पुलिस उपायुक्त रवि भगत और आयुक्त जतिन्दर सिंह औलख ने भी उल्टे लहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
जब मजीठिया भाषण दे रहे थे उस समय भी झंडा उल्टा ही रहा और जब समारोह समाप्त होने जा रहा था तब इसे सीधा फहराया गया।
बाद में मीडिया ने जब 'गडबड़ी करने' के बारे में सवाल किया तो मजीठिया ने बताया कि इसके बारे में जिला प्रशासन को जबाव देना चाहिए कि ऐसा कैसे हो गया।
मजीठिया के साथ-साथ अमृतसर के पुलिस उपायुक्त रवि भगत और आयुक्त जतिन्दर सिंह औलख ने भी उल्टे लहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
जब मजीठिया भाषण दे रहे थे उस समय भी झंडा उल्टा ही रहा और जब समारोह समाप्त होने जा रहा था तब इसे सीधा फहराया गया।
बाद में मीडिया ने जब 'गडबड़ी करने' के बारे में सवाल किया तो मजीठिया ने बताया कि इसके बारे में जिला प्रशासन को जबाव देना चाहिए कि ऐसा कैसे हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वतंत्रता दिवस, अमृतसर, कैबिनेट मंत्री, बिक्रम सिंह मजीठिया, उल्टा झंडा, Punjab, Amritsar, National Flag Upside Down