विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2021

पंजाब विधानसभा चुनाव : AAP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें- किसे उतारा है मैदान में

उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है 'पंजाब बंदलाव के लिए तैयार है.'

पंजाब विधानसभा चुनाव : AAP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें- किसे उतारा है मैदान में
आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 30 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इससे पहले 10 उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी है, अब तक पार्टी ने कुल 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. 30 उम्मीदवारों की इस दूसरी सूची में जिन्हें दोबारा टिकट मिला है उनमें डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर, डॉ. रवजोत सिंह, दलजीत सिंह भोला गरेवाल, जगदीप सिंह काका बराड़, गुरदित सिंह सेखों, जीवन सिंह संगोवल और हरभजन सिंह शामिल हैं. आप पार्टी ने इस सूची को ट्वीट करते हुए लिखा, पंजाब बदलाव के ​लिए तैयार रहे, पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हमारे उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट इस प्रकार है.

इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अनुसूचित जाति सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सारी पार्टियों और नेताओं ने अनुसूचित जाति के लोगों का केवल इस्तेमाल किया है और उन्हें कभी गरीबी रेखा से उठने नहीं दिया. उन्होंने गरीबी को दूर करने में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे तो आपके स्कूल ऐसे ही रहेंगे, गरीब बच्चे ऐसी ही शिक्षा प्राप्त करेंगे.

पंजाब में वोटरों को लुभाने के लिए केजरीवाल की 'पांच गारंटी', कहा- 'चन्नी सरकार की मंशा ठीक नहीं'

उन्होंने एससी भाईचारे के लिए पांच गारंटियां भी दीं—

1. एससी भाईचारे के बच्चों को मुफ्त व बेहतरीन शिक्षा दी जाएगी.
2. एससी भाईचारे का कोई भी बच्चा अगर कोचिंग लेना चाहेगा तो पंजाब में उनकी सरकार आने के बाद इसका खर्च सरकार उठाएगी.
3. एससी भाईचारे का कोई भी बच्चा ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए विदेश जाएगा तो उसका पूरा खर्चा पंजाब सरकार देगी.
4. एससी परिवार का कोई भी बीमार होगा तो उसके इलाज पर जो खर्च होगा सब पंजाब सरकार देगी
5. एससी परिवार की 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की हर महिला को हर महीने अकाउंट में 1000 रुपए मिलेंगे.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com