विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2020

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, "भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार होता है, चाहे किसी भी रूप में हो"

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को प्रताप सिंह बाजवा की इस दलील को खारिज किया कि कथित छात्रवृत्ति घोटाले और कोलतार घोटाले में कोई तुलना नहीं है.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, "भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार होता है, चाहे किसी भी रूप में हो"
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को प्रताप सिंह बाजवा की इस दलील को खारिज किया कि कथित छात्रवृत्ति घोटाले और कोलतार घोटाले में कोई तुलना नहीं है. कोलतार घोटाले में 15 साल पहले कांग्रेस सांसद बाजवा का नाम आया था.मुख्यमंत्री ने कहा कि "भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार होता है, चाहे किसी भी रूप में हो." राज्यसभा सदस्य बाजवा ने रविवार को दावा किया था कि मैट्रिक पश्चात छात्रवृत्ति के संबंध में कई करोड़ रुपये के कथित घोटाले और कोलतार घोटाले में कोई तुलना नहीं है.

गौरतलब है कि वर्ष 2002-2007 के दौरान बाजवा पीडब्ल्यूडी मंत्री थे और उनपर कई करोड़ रुपये के कोलतार खरीदने में अनियमितता का आरोप लगा था.

होम क्वारंटीन पर गए पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, विधानसभा में कोरोना पॉजिटिव MLA से की थी मुलाकात

VIDEO: हमारी दिलचस्पी बच्चों की सेहत में है या परीक्षा कराने में यह तय करना होगा : कैप्टन अमरिंदर सिंह

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: