विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2013

पंजाब : छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की को सरेबाजार पीटा

अमृतसर: अमृतसर में बी कॉम की छात्रा की सरेबाजार पिटाई का मामला सामने आया है। दरअसल, पीड़ित लड़की जब ट्यूशन पढ़कर अपने घर जा रही थी, तभी कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की और जब लड़की ने विरोध किया तब लड़कों ने लड़की पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

लड़की किसी तरह अपना बचाव करते हुए घर पहुंची और जब वह परिवारवालों के साथ पुलिस में शिकायत करने के लिए घर से निकलने लगी, तभी लड़कों के गुट ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया।

पीड़ित लड़की का कहना है कि लड़के उसके इलाके के रहने वाले हैं और वे कई बार उसके साथ छेड़खानी कर चुके हैं, लेकिन शर्म की वजह से उसने कभी शिकायत नहीं की, लेकिन आज की घटना में लड़कों ने उसके पांव पर लोहे रोड मारी, उसके कपड़े फाड़े और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

पीड़िता का कहना है कि उसने इंसाफ की मांग करते हुए लड़कों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उधर, पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करेगी और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमृतसर, अमृतसर में छेड़खानी, पंजाब, लड़की की पिटाई, बाजार में छात्रा की पिटाई, Amritsar, Eve Teasing, Punjab, Beat Girl In Market
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com