विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2016

सरकार बनी तो अमृतसर और आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर का दर्जा देंगे : केजरीवाल का ऐलान

सरकार बनी तो अमृतसर और आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर का दर्जा देंगे : केजरीवाल का ऐलान
अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली/चंडीगढ़: पंजाब दौरे के दूसरे दिन दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया. यहां केजरीवाल ने ऐलान किया कि अगर राज्‍य में उनकी सरकार बनी तो अमृतसर और आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर का दर्जा दिया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि दोनों जगहों पर शराब, मांस-मछली, ड्रग्स, पान-बीड़ी-सिगरेट और तंबाकू पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी जाएगी. दरअसल, केजरीवाल पंजाब के चार दिवसीय दौरे पर हैं.

इससे पहले कल मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वो अब पंजाब में खूंटा गाढ़ कर बैठेंगे और बादल एंड कंपनी को जेल में डाल कर ही पंजाब से जाएंगे. खुद पर हुए हमले की कोशिश पर उन्होंने कहा कि वो इन हमलों से डरने वाले नहीं हैं और पूरा पंजाब उनके साथ है.. उन्होंने कहा कि अकाली-बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से एक समय का सबसे खुशहाल राज्य पंजाब आज आत्महत्याओं की वजह से जाना जाता है.

(पढ़ें- अब बादलों को जेल भिजवाकर ही पंजाब छोड़ेंगे : लुधियाना में बोले अरविंद केजरीवाल)

कल केजरीवाल ने लुधियाना में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा था कि 'पंजाब के किसान आज बुरी स्थिति में हैं. वे आत्महत्या कर रहे हैं. एक वक्त था देश में पंजाब के किसानों को खुशहाल माना जाता था'. उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सत्ता में आएगी तो राज्य के किसान कर्ज मुक्त हो जाएंगे और गरीब किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.

केजरीवाल ने कहा, 'बाकी किसानों का कर्ज का ब्याज माफ कर दिया जाएगा और दिसंबर 2018 तक पंजाब के सारे किसान कर्ज मुक्त हो जाएंगे'. उन्होंने कहा, 'अब मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं यहां (पंजाब) आ चुका हूं और मैं यहां अपना खूंटा जमाकर रहूंगा. जब तक हम उन्हें धूल नहीं चटा देते और बादलों को जेल नहीं भेज देते मैं पंजाब में टिका रहूंगा और मैं यह जगह छोड़कर जाने वाला नहीं. बीच में दो-तीन दिनों के लिए मैं दिल्ली जाऊंगा, लेकिन जब तक बादलों को जेल नहीं भेज देता मैं यहां से नहीं जाउंगा.' उनका दौरा ऐसे समय में हुआ है जब आप अपने पंजाब प्रमुख सुच्चा सिंह छोटेपुर को हटाने और दिल्ली के मंत्री संदीप कुमार को सेक्स स्कैंडल के आरोपों पर हटाने से जुड़े कई तरह के विवादों का सामना कर रही है. (इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com