विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2020

पुणे में रिक्शा चालक ने दी ईमानदारी की मिसाल, दंपति को लौटाया 7 लाख रूपए से भरा बैग

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandamic) में जहां लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं वहीं पुणे (Pune) में 60 वर्षीय एक रिक्शा चालक ने सात लाख रुपये से भरा बैग उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की.

पुणे में रिक्शा चालक ने दी ईमानदारी की मिसाल, दंपति को लौटाया 7 लाख रूपए से भरा बैग
पुणे में रिक्शा चालक ने दंपति को वापस किए 7 लाख रुपए - प्रतीकात्मक तस्वीर
पुणे:

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandamic) में जहां लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं वहीं पुणे (Pune) में 60 वर्षीय एक रिक्शा चालक ने सात लाख रुपये से भरा बैग उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की. पुलिस ने बताया, कि बुधवार को केशव नगर इलाके में विट्ठल मपारे के रिक्शा में बैठकर एक दंपत्ति हड़पसर बस अड्डे जा रहा था. मपारे ने बताया, कि उन्हें बस अड्डे पर छोड़कर जब वह आगे बढ़ गया तो उसे अपने रिक्शे पर बैग पड़ा हुआ मिला. उन्होंने बैग खोला नहीं बल्कि पास के घोड़ापाड़ी चौकी के उपनिरीक्षक विजय कदम को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: देवेंद्र फडणवीस बोले, 'केस कम दिखाने के लिए अधिक जांच कराने से बच रही उद्धव सरकार'

पीटीआई-भाषा से बात करते हुए,कदम ने बताया, ‘‘ बैग खोलने पर, हमें 11 तोले सोने के गहने, 20000 रुपये नकद सहित कुल सात लाख रुपये की कीमत का सामान और कपड़े मिले. हमने हडपसर पुलिस से संपर्क किया. दंपति वहां पहले ही पहुंच गए थे.' कदम ने कहा, कि हड़पसर पुलिस ने बताया कि महबूब और शनाज शेख पहले से ही एक लापता बैग की शिकायत दर्ज करा चुके थे.

यह भी पढ़ें- एंटीबॉडीज की मौजूदगी पूर्व में वायरस संक्रमण का संकेत लेकिन कोविड-19 से बचाव की गारंटी नहीं: वैज्ञानिक

मुंधवा पुलिस थाने में उन्हें बैग सौंप दिया गया था और मपारे को पुलिस उपायुक्त सुहास बॉचे ने सम्मानित किया. मपारे कई वर्षों से रिक्शा चालक हैं और किराए के मकान में रहते हैं. उनका बेटा एक निजी फर्म में काम करता है. मपारे ने कहा कि वह पिछले दो दिनों से हो रही प्रशंसा से खुश हैं और इसे जीवन का सबसे बड़ा इनाम मानते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: