Pune:
पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में एक शोधक संयत्र से क्लोरीन गैस के रिसाव से प्रभावित 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संयंत्र से क्लोरीन के रिसाव के बाद आसपास रह रहे लोगों को ऐहतियातन, अस्थायी तौर पर कहीं और बसाया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि खांसी आने और आंखों में जलन की शिकायत करने वाले मरीजों की हालत अब स्थिर है। गैस का रिसाव अब बंद हो गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गैस रिसाव, पुणे, क्लोरीन