पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने अब अटारी-वाघा सीमा से माल का आयात बंद कर दिया गया है. व्यापारी राजदीप उप्पल ने कहा- सभी व्यापारी संगठन सरकार के निर्णय का समर्थन करते हैं. हालांकि, हम यह जानकर हैरान हैं कि कश्मीर का व्यापार मार्ग अब भी खुला है. इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की जरूरत है. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद से भारत ने पहले ही पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन(एमएफएन) का दर्जा छीन लिया है. नहीं तो अब तक इस कटेगरी में शामिल होने के कारण पाकिस्तान को भारत से व्यापार में तमाम तरह की सहूलियतें मिलतीं थीं.
यह भी पढ़ें- भारत-पाक में बढ़े तनाव के बीच इमरान खान ने सेना को किया अलर्ट, पुलवामा हमले में हाथ होने से भी इनकार
सिद्धू का पीएम मोदी पर निशाना
पुलवामा की आतंकी घटना के बाद अपनी बयानबाजी से आलोचनाओं का शिकार बने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पुलवामा के आत्मघाती हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद सिद्धू ने कहा था कि कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. उनके इस बयान पर विरोधियों समेत सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्से का इजहार करना शुरू कर दिया. यहां तक कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर नवजोत सिंह सिद्धू मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. कहा- वह अपने दोस्त इमरान खान को आतंकवाद रोकने के लिए समझाएं, उनकी वजह से ही गाली पड़ रही है.
Punjab: Import of goods has stopped from Attari-Wagah border following #Pulwama terrorist attack. A trader Rajdeep Uppal says, 'all trade orgs support the govt's decision. We are surprised to know that land trade routes in Kashmir are still open, making the ban ineffective." pic.twitter.com/R4iJzi4JBl
— ANI (@ANI) February 22, 2019
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के जमात-उद-दावा पर लगाया प्रतिबंध
क्या बोले सिद्धू
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा- पीएम साहब आप का डायलॉग खुद्दारी, किसी और का डायलॉग गद्दारी,सत्य पड़ेगा तुमपे भारी.@narendramodi नही डरते तुम्हारे भाड़े के ट्रोल से. एक अन्य ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- कितने चुनाव जीते ? दो हारे, हारे हुए के सहारा हैं पुराने जयचंद जी. पुलवामा हमले को लेकर किए एक अन्य ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा-हमारे बहादुर अधिकारी से खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ, क्या कार्रवाई की?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं