
नवादा:
बिहार के छपरा में एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत के बाद आसपास के इलाकों में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
आज नवादा जिले में एक स्कूल के 100 से अधिक छात्रों ने मिड-डे मील की खराब क्वालिटी को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी के पास गए थे और नारेबाजी कर रहे थे, तभी तीन शिक्षक वहां पहुंचे। उसके बाद छात्रों और शिक्षकों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि छात्रों ने तीनों शिक्षकों की पिटाई कर दी।
छात्रों का आरोप है स्कूल की व्यवस्था गौशाला से भी खराब है और स्कूल महीने में कुछ ही दिन खुलता है, जिससे पढ़ाई में दिक्कत होती है। यहां तक कि छात्रों ने मिड-डे मील न मिलने का भी आरोप लगाया।
छपरा मिड-डे मील हादसे में अभी तक किसी की गिरफ्तारी न होने और इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है।
आज नवादा जिले में एक स्कूल के 100 से अधिक छात्रों ने मिड-डे मील की खराब क्वालिटी को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी के पास गए थे और नारेबाजी कर रहे थे, तभी तीन शिक्षक वहां पहुंचे। उसके बाद छात्रों और शिक्षकों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि छात्रों ने तीनों शिक्षकों की पिटाई कर दी।
छात्रों का आरोप है स्कूल की व्यवस्था गौशाला से भी खराब है और स्कूल महीने में कुछ ही दिन खुलता है, जिससे पढ़ाई में दिक्कत होती है। यहां तक कि छात्रों ने मिड-डे मील न मिलने का भी आरोप लगाया।
छपरा मिड-डे मील हादसे में अभी तक किसी की गिरफ्तारी न होने और इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं