यह ख़बर 17 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' को लेकर चंडीगढ़ में उग्र प्रदर्शन

खास बातें

  • राजपूत समुदाय से जुड़े कुछ संगठन ज़ी टीवी पर दिखाए जा रहे इस सीरियल में उनके समुदाय की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर आए, जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा।
चंडीगढ़:

हाल ही में शुरू हुए टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' को लेकर चंडीगढ़ में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है। राजपूत समुदाय से जुड़े कुछ संगठन ज़ी टीवी पर दिखाए जा रहे इस सीरियल में उनके समुदाय की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर आए, जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों ने सीरियल के निर्माताओं पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया। उनका कहना था, किसी भी निर्देशक या निर्माता को ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर किसी समुदाय का चित्रण करने का अधिकार नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस को प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का सहारा लेना पड़ा। बालाजी टेलीफिल्म्स के इस सीरियल का प्रसारण ज़ी टीवी पर 18 जून से शुरू हुआ था।