विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2017

PHOTOS: सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के विरोध में जल सत्याग्रह...

इस बांध प​रियोजना और इस पर बनी बिजली परियोजना से चार राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश को लाभ मिलेगा.

PHOTOS: सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के विरोध में जल सत्याग्रह...
भोपाल: 56 साल पहले नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध की नींव रखी गई थी. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका उद्घाटन किया. नर्मदा नदी पर कंक्रीट का बना ये बांध भारत का तीसरा सबसे बड़ा बांध है. इसकी नींव पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 5 अप्रैल, 1961 को रखी थी. 1987 में इसके निर्माण का काम शुरू हुआ. रविवार को पीएम मोदी बांध का उद्घाटन करने के बाद नर्मदा महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होने के लिए दभोई पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रीय जनजाति स्वतंत्रता सेनानियों के लिए संग्रहालय की आधारशिला रखी.
 
protest against sardar sarovar dam 240
इस बांध परियोजना के उद्घाटन पर गुजरात में खुशी का माहौल है लेकिन पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में लोग मातम मना रहे हैं.
 
protest against sardar sarovar dam 650
बेहतर पुनर्वास किए बिना सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ा दी गई, जिससे बड़ी संख्या में यहां के लोग विस्थापित होंगे.
 
protest against sardar sarovar dam 650
सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक मेधा पाटकर 30 महिलाओं के साथ छोटा
बड़दा गांव के घाट पर जल सत्याग्रह कर रही हैं.
 
protest against sardar sarovar dam 650
सरदार सरोबर बांध को लेकर गांव वालों का विरोध प्रदर्शन जारी है.
 
protest against sardar sarovar dam 650
गांव के लोग नर्मदा नदी के पानी में बैठकर विरोध कर रहे हैं.
 
protest against sardar sarovar dam 650
सरदार सरोवर बांध के 30 गेट खुलते ही मध्य प्रदेश के अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगौन ज़िलों के 192 गांव] धर्मपुरी, महाराष्ट्र के 33 गांव और गुजरात के 19 गांव इतिहास बन जाएंगे यानी पानी में डूब जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com