विदेश से लौटने के बाद प्रियंका गांधी ने जहां एक तरफ सियासी हलचल का जायजा लिया, तो दूसरी तरफ वे मंगलवार को औरंगज़ेब रोड के क्लस्टर हाउसिंग में शारीरिक रूप से अक्षम आशीष नाम के बच्चे से मुलाकात की. आशीष के पिता सुभाष यादव ने कहा कि वह (प्रियंका गांधी) यहां हर दो महीनें पर आती हैं. हमारा हालचाल लेती हैं और समय व्यतीत करती हैं. इसके अलावा पिछले 3-4 सालों से आशीष के इलाज में मदद भी कर रही हैं. आपको बता दें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को विदेश से लौटने के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके तुगलक रोड स्थित आवास पर मुलाकात की. वहीं पार्टी मुख्यालय में उनके नाम कमरा भी आवंटित हो गया है और उसमें नेम प्लेट भी लग गई है.
नई राजनीतिक ज़िम्मेदारी संभालने की व्यस्तता के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाने की ख़ातिर औरंगज़ेब लेन की एक झुग्गी में दिव्यांग आशीष से मिलने जा पहुँची। परिवार को मदद का भरोसा देते हुए कहा
— Umashankar Singh (@umashankarsingh) February 5, 2019
“वो तो मैं करा सकती हूँ तुम्हारे लिए, जितना ख़र्चा आए बता दिया करो” pic.twitter.com/seiS3fw0sh
सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उत्तर प्रदेश का दौरा करने जा रही हैं. इसकी शुरुआत लखनऊ से होगी. वे महासचिव बनने के बाद पहली बार 11 फरवरी को लखनऊ जाएंगी. इसी दिन प्रियंका लखनऊ मुख्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी. इसके अलावा वे लखनऊ में रोड शो करके 2019 लोक सभा चुनाव का आगाज करेंगी .हालांकि अभी प्रियंका (Priyanka Gandhi) के कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. आपको बता दें कि पहले प्रियंका गांधी को 10 फरवरी को लखनऊ जाना था लेकिन अब 11 फरवरी का कार्यक्रम तय किया गया है.
अमेरिका से वापस आते ही काम में जुटीं प्रियंका गांधी वाड्रा : पार्टी
वीडियो- राजनीति में प्रियंका गांधी की शानदार एंट्री
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं