विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

अकेले प्रियंका कांग्रेस को दोबारा खड़ा नहीं कर सकतीं : जयराम रमेश

अकेले प्रियंका कांग्रेस को दोबारा खड़ा नहीं कर सकतीं : जयराम रमेश
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
हैदराबाद: प्रियंका गांधी वाड्रा को सक्रिय राजनीतिक जिम्मेदारी सौंपने के कांग्रेस के एक वर्ग की उठती मांगों के बीच वरिष्ठ पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के पास पार्टी में नई जान डालने के लिए जादुई छड़ी नहीं होती और आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका सामूहिक प्रयास हैं।

रमेश से जब पूछा गया कि क्या प्रियंका को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में व्यापक प्रचार करना चाहिए या उनके लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार करने का सही समय होगा। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मेरा हमेशा से मानना है कि कांग्रेस में नई जान डालने के लिए कोई एक व्यक्ति जवाबदेह नहीं है बल्कि यह सामूहिक जिम्मेदारी है।'

उन्होंने कहा, 'किसी के पास जादुई छड़ी नहीं होती। जादुई छड़ी सामूहिक इकाई के पास है और वह कांग्रेस पार्टी है। हममें से प्रत्येक की जिम्मेदारी है कि पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान करें। हम केवल बैठे-बैठे यह नहीं कह सकते कि एक व्यक्ति यह करेगा और दूसरा वो करेगा। मुझे लगता है कि इसका समय चला गया।'

क्या राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभालने में देरी से पार्टी की संभावनाएं भी प्रभावित हो रही हैं, इस प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'मुझे लगता है कि फिलहाल यह मुद्दा नहीं है। मेरा विचार है कि यह केवल समय की बात है। मुझे उनकी समय-सीमा का नहीं पता, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह जल्द ही होगा और बहुत देर नहीं होगी।' रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर सही कदम उठाए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'पहली बार हम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम (शीला दीक्षित) घोषित कर रहे हैं। हमारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नए हैं। हमारी समन्वय समित के अध्यक्ष नए हैं। मुझे लगता है कि हमें अब लोगों का इंतजार करना चाहिए, जिन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका गांधी, राजनीतिक, कांग्रेस, जयराम रमेश, Priyanka Gandhi, Congress, Jairam Ramesh