विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2021

'अफगानिस्तान आतंकवाद का अड्डा न बने, यह सुनिश्चित करना प्राथमिकता" : ब्रिटेन की विदेश मंत्री

ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस ने यह भी कहा कि ब्रिटेन कहीं भी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करता.

'अफगानिस्तान आतंकवाद का अड्डा न बने, यह सुनिश्चित करना प्राथमिकता" : ब्रिटेन की विदेश मंत्री
ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस.
मुंबई:

ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि ब्रिटेन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि अफगानिस्तान आतंकवाद का अड्डा ना बने. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटेन कहीं भी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करता.

उन्होंने उस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया, जब उनसे पूछा गया कि क्या तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी और ब्रिटेन के सैनिकों को और ज्यादा सावधानी से हटाया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, 'हमारी प्रमुख प्राथमिकता अब यह सुनिश्चित करना है कि अफगानिस्तान आतंकवाद का केंद्र न बने और यह स्थिर रहे और मानवीय संकट में न बदल जाए. इसलिए मैं भारत सहित दोस्तों और सहयोगियों के साथ काम कर रही हूं.'

अफगानिस्‍तान के मसले पर भारत ने अगले माह बुलाई क्षेत्रीय देशों के NSA की बैठक : वेंकटेश वर्मा

यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तान से संचालित आतंकवाद पर ब्रिटेन का क्या रुख है, खासकर कश्मीर में हाल ही हुए हमलों को लेकर तो उन्होंने कहा, 'मैं कहीं भी आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करती.'

मंत्री ट्रस ने मुंबई तट पर यूके के विमानवाहक पोत HMS Queen Elizabet के डेक पर एनडीटीवी से बातचीत की. यह युद्धपोत संयुक्त रक्षा अभ्यास के लिए भारतीय जलक्षेत्र में तैनात है. 

UN में पाक और चीन पर बरसे पीएम मोदी, कहा- ‘अफगान जमीन से न फैलाया जाए आतंक'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: