पंजाब के गुरदासपुर में आप के दो नेता सीएम अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए.
पठानकोट:
गुरदासपुर लोकसभा सीट पर 11 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के दो नेता शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.
कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में आप नेता कुलभूषण सिंह और पार्टी महासचिव लखवीर सिंह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए.
यह भी पढ़ें : विनोद खन्ना के निधन से खाली हुए गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी
आप के दोनों नेताओं ने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी छोड़ी है क्योंकि यह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रही. मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि दोनों नेता पार्टी को मजबूत करेंगे और गुरदासपुर से पार्टी के उम्मीदवार सुनील जाखड़ की शानदार जीत सुनिश्चित करेंगे.
(इनपुट भाषा से)
कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में आप नेता कुलभूषण सिंह और पार्टी महासचिव लखवीर सिंह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए.
यह भी पढ़ें : विनोद खन्ना के निधन से खाली हुए गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी
आप के दोनों नेताओं ने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी छोड़ी है क्योंकि यह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रही. मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि दोनों नेता पार्टी को मजबूत करेंगे और गुरदासपुर से पार्टी के उम्मीदवार सुनील जाखड़ की शानदार जीत सुनिश्चित करेंगे.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं