
नीति आयोग की बैठक LIVE UPDATES
12:18 PM- विशेष राज्य के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंध्र के सीएम नायडू का समर्थन किया. नीतीश कुमार ने कहा बिहार के लिये भी अलग दर्जे की मांग कीChief Minister of Bihar Nitish Kumar supported the Special Category Status (SCS) request of Andhra Pradesh in the NITI Aayog Governing Council meeting & demanded SCS for Bihar also: Sources (File Pic) pic.twitter.com/nnfAOA0Moz
— ANI (@ANI) June 17, 2018
12:18 PM- नीति आयोग की बैठक के इतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलते हुए प्रधानमंत्री मोदी
Delhi: PM Narendra Modi with Karnataka CM HD Kumaraswamy, Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu, West Bengal CM Mamata Banerjee and Kerala CM Pinarayi Vijayan on sidelines of NITI Aayog Governing Council meeting pic.twitter.com/4yIG1tGz7C
— ANI (@ANI) June 17, 2018
11:51AM- नीति आयोग की बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य विभाजन, विशेष दर्जा, पुलावरम परियोजन, नोटबंदी और जीएसटी सहित कई मुद्दे उठाए.
11 : 38 AM-भारत के पास योग्यता, क्षमता और संसाधनों की कमी नहीं है : पीएम मोदी
11:37 AM-यह मीटिंग लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को लेकर हुई है. यह बैठक की जिम्मेदारी है कि हम उनकी आकांक्षाओं को पूरी करें : पीएम मोदी
11:30AM-इस वित्तीय साल में सभी राज्य 11 लाख करोड़ रुपये की मदद पा रहे हैं जो पिछले साल से 6 लाख करोड़ ज्यादा है : पीएम मोदी
11:29AM- विकास दर की दोगुनी करना सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती : पीएम मोदी
11:29AM- बाढ़ से प्रभावित राज्यों को मदद जरूर दी जाएगी : पीएम मोदी
11:00 AM- नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेते राज्यों के मुख्यमंत्री
10:58 AM- नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि नीति आयोग संचालन परिषद एक ऐसा मंच है जो ऐतिहासिक बदलाव ला सकेगा. साथ ही उन्होंने सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों को आश्वस्त किया कि केंद्र की ओर से उन्हें हर संभव मदद की जाएगी. Delhi:West Bengal CM Mamata Banerjee, Uttarakhand CM Trivendra Rawat and UP CM Yogi Adityanath at the fourth meeting of the Governing Council of #NITIAayog. It is being chaired by PM Modi. pic.twitter.com/rhtQTkgPBf
— ANI (@ANI) June 17, 2018
11.13 AM- नीति आयोग की संचालन समिति ने 'सहयोगात्मक और संघात्मक प्रतिद्वंदिता' के तहत कठिन मुद्दों पर टीम इंडिया की तरह काम किया है. पीएम मोदीPM @narendramodi and other dignitaries at the 4th meeting of the Governing Council of @NITIAayog. pic.twitter.com/7mnJBIHl6B
— PMO India (@PMOIndia) June 17, 2018
11 :10 AM- स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल लेनेदेन और कौशल विकास जैसी नीतिगत मुद्दों पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है : पीएम मोदी
11 :00 AM- मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं. संचालन समिति की बैठक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो ऐतिहासिक परिवर्तन ला सकता है
9:15 AM- नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिये राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के गवर्नर पहुंचे
LIVE : नीति आयोग की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह पर चर्चा
वक्तव्य के अनुसार ‘ न्यू इंडिया 2022’ के लिये विकास के एजेंडा को भी बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद है. नीति आयोग के शीर्ष निकाय परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होते हैं. बैठक में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
वीडियो : यमुना से सटे गांवों का बुरा हाल, पीने को साफ पानी नहीं
चंद्रबाबू नायडू ने बनाई लिस्ट
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू नीति आयोग कि बैठक में विशेष राज्य का दर्जा जोरशोर से उठाने की तैयारी कर रखी है. पिछले कई दिनों से वह अपने मंत्रियों के साथ इस पर चर्चा कर रहे हैं. एनडीए से अलग होने के बाद नायडू और पीएम मोदी पहली बार आमने-सामने होंगे. टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा न दिये जाने से नाराज होकर एनडीए छोड़ दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं