विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला जाएंगे, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला जाएंगे, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को शिमला का दौरा करेंगे.
शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को शिमला में होने वाले एक दिवसीय दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है. प्रधानमंत्री यहां ‘उड़ान: उड़े देश का आम नागरिक' लॉन्च करेंगे. यह एक क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना है. मॉल रोड पर नाकेबंदी की गई है लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे या नहीं.

प्रधानमंत्री यहां हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पीके धूमल के साथ मिलकर जुब्बरहट्टी हवाईअड्डे की तैयारियों का मुआयना किया. इस बीच, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बुधवार को शहर में मोदी की यात्रा के बारे में बताने के लिए बाइक रैली निकाली.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com